माता-पिता अपने बच्चों को खुशियां देते हैं उनकी परवरिश में अपना सब कुछ झोंक देते हैं जन्म से लेकर आत्मनिर्भर होने तक सारी जिम्मेदारियां संभालते हैं लेकिन जब माता-पिता बूढ़े हो जाते हैं उसे समय बच्चे चुपके से अपने कदम पीछे कर लेते हैं। बच्चों की ऐसी बेरुखी से घर से निकले बुजुर्ग कहीं किसी रैन बसेरा किसी बस स्टैंड किसी रेलवे स्टेशन नजदीक बस्ती जैसी जगह पर अकेले रहने को मजबूर हो जाते हैं। इनमें से कुछ बीमार हो जाते हैं कुछ कई दिनों तक भूखे रहते हैं मैले कुचेले कपड़ों में बेबसी की हालत में इधर-उधर सड़कों पर भटकते रहते हैं। ऐसे अपनों के सताए बेसहारा लावारिस जरुरतमंद बुजुर्गों को भगवान का रूप मानकर आदर भाव से खुशियों की ओर वृद्धालय में उनकी देखभाल बिस्तर भोजन रहन एवं सामान्य उपचार की निशुल्क सुविधा ऐ टू जैड फाउंडेशन रजिस्टर ट्रस्ट द्वारा दी जा रही हैं।
Parents give happiness to their children, give their all in their upbringing and handle all the responsibilities from the time they are born till they become self-reliant, but when the parents grow old, the children secretly step back. Due to such indifference of children, the elderly who leave their homes are forced to live alone in some place like a night shelter, a bus stand or a colony near a railway station. Some of them fall ill, some remain hungry for several days, and wander here and there on the streets in helpless condition in dirty, shabby clothes. The A to Z Foundation Register Trust has been providing free care, bed, board and general treatment to such tormented, destitute and needy elderly people in the old age home by considering them as gods and bringing them happiness and respect.