आश्रम में आए सभी बुजुर्गों को आदर भाव से निशुल्क रहना बिस्तर भोजन एवं प्राथमिक उपचार की सेवाएं नित्य दी जा रही हैं।
जिनको यहां लाते हैं उनको भगवान का रूप मानकर अपने हाथों से उनकी सेवा करते हैं। प्रत्येक बुजुर्ग के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था है उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उचित आहार की व्यवस्था रहती है और हर समय चिकित्सा सेवा उनके लिए दी जाती है यह सब प्रभु की कृपा से ही संभव है।
Free accommodation, bed, food and first aid services are being provided with respect to all the elders coming to the ashram on regular basis.
Those whom we bring here, we consider them as gods and serve them with our own hands. Separate beds are arranged for each elderly person, proper diet is arranged keeping their health in mind and medical care is provided to them at all times. All this is possible only by the grace of God.