असहाय, निराश्रित, लावारिस, जरूरतमंद, प्रभूस्वरूप, वृद्धजनों के सेवार्थ निःशुल्क संचालित सेवा प्रकल्प
Free Service Project for Helpless, Destitute, Unclaimed, Needy, Godly, Elderly people
बच्चों की परवरिश में माता-पिता अपनी खुशियां देते हैं और उनके जन्म से लेकर आत्मनिर्भर होने तक सारी जिम्मेवारियां निभाते हैं। लेकिन जब माता-पिता बूढे हो जाते हैं, उस समय बच्चें चुपके से अपने कदम पीछे कर लेते है। बच्चों की ऐसी बेरूखी से घर से निकले बुजुर्ग किसी रैनबसेरा, किसी बस स्टैड, किसी रेलवे प्लेटफार्म, जैसी जगह अकेले रहने को मजबूर हो जाते हैं। इनमें से कुछ बीमार हो जाते हैं, कुछ कई दिनों तक भूखे रहते हैं, मैले-कुचैले कपडों में बेबसी की हालात में इधर-उधर सडकों पर भटकते रहते हैं। ऐसे अपनों के सताए, बेसहारा, लावारिस, बीमार, बुजुर्गों को भगवान का रूप मानकर आदर भाव से, उनकी देखभाल, बिस्तर, भोजन, रहन, एवं सामान्य उपचार की पूर्णतया निःशुल्क सुविधाऐं A2Z Foundation रजि. ट्रस्ट द्वारा दी जा रही है।
Parents give their happiness in raising children and fulfill all the responsibilities from their birth till they become self-reliant. But when parents grow old, children secretly take a step back. Due to such indifference of children, the elderly who have left home are forced to live alone in a night shelter, a bus stand, a railway platform, etc. Some of them fall ill, some remain hungry for several days, and wander here and there on the streets in a helpless state in dirty clothes.
Such tormented by their loved one, destitute, abandoned, helpless, elderly are given completely free facilities of care, bed, food, shelter and general treatment, treating them as form of God and with respect Being given by A2Z Foundation (Regd. Trust).